बथनाहा (अररिया) : जिला एवं राज्य उपभोक्ता फोरम के निर्देश के बाद भी सीमावर्ती फारबिसगंज अंचल के मटियारी पैक्स द्वारा जमाकर्ता को जमा राशि का भुगतान नहीं किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जमाकर्ता रूबी कुमारी, पिता लक्ष्मी नारायण गुप्ता निवासी- ग्राम+पो. बथनाहा द्वारा उच्चाधिकारी को भेजे गए आवेदन में कहा गया है कि उनके नाम से पढ़ाई एवं विवाह योजना के तहत मटियारी पैक्स में बचत खाता खोला गया था। वर्ष 2002 में खाता में जमा राशि की परिपक्वता (मेच्योरिटी) पूर्ण हो गया। भुगतान नहीं मिलने के कारण वर्ष 2002 में जिला उपभोक्ता फोरम अररिया में उसने मामला दायर किया। वाद सं. 96/2002 वर्ष 2003 में जिला उपभोक्ता फोरम के द्वारा पीड़िता के पक्ष में फैसला दिया गया। जिस फैसले को मटियारी पैक्स के द्वारा राज्य उपभोक्ता फोरम पटना में चुनौती दी गयी। वर्ष 2004 में राज्य उपभोक्ता फोरम ने भी जिला उपभोक्ता फोरम के आदेश को बहाल रखा। बावजूद आजतक पीड़िता को उसकी मैच्यूरिटी राशि का भुगतान नहीं किया जा सका है। इस दौरान पीड़िता का विवाह भी हो गया और वह एक बच्ची की मां भी बन गयी है। पीड़िता आज भी अपने हिस्से की राशि के लिए पैक्स के चक्कर लगाने को विवश है।
0 comments:
Post a Comment