Sunday, January 9, 2011
विद्युत कनेक्शन के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना
फारबिसगंज(अररिया) : विद्युत कनेक्शन के लिए करीब चार वर्ष पूर्व ही आवेदन सहित शुल्क जमा करने के बावजूद विद्युत आपूर्ति नहीं किये जाने से आक्रोशित प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के ईदगाह टोला तथा गड़ही टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को फारबिसगंज पावर सब स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कार्यपालक विद्युत अभियंता को प्रेषित किया। आवेदन में कहा गया है कि सितंबर 2006 में ही आवेदन सहित कनेक्शन शुल्क विभाग को सौंपा जा चुका है। बिजली आपूर्ति के लिए इस दौरान कई बार विभागीय अधिकारी तथा जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया गया लेकिन कनेक्शन नहीं मिला जिस कारण गांव में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने विद्युत कनेक्शन देने के लिए शीघ्र कार्रवाई किये जाने की मांग अधिकारी से की। धरना प्रदर्शन में ग्रामीण मो. रूस्तम अली, आलम, सज्जाद, जासीम, सुंदर पासवान, महेश पासवान, रमेश मेहता, सुशील कुमार, परवेज, दीपक पासवान, नरेश सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे। आवेदन की प्रति डीएम, विधायक सहित अन्य अधिकारी को भी प्रेषित किया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment