Sunday, January 9, 2011

ट्रेन की ठोकर से ट्राली के परखचे उड़े

फारबिसगंज(अररिया) : कटिहार रेल मंडल के फारबिसगंज ढोलबज्जा स्टेशन के बीच कटहरा गांव के समीप एक मानव रहित रेलवे गुमटी पार कर रहे ट्रैक्टर तेज गति से जा रही ट्रेन के ठोकर से टै्रक्टर के ट्रेलर के परखच्चे उड़ गये। जबकि ट्रैक्टर तथा चालक सहित उस पर बैठे चार लोग बाल बाल बच गये। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कटिहार से जोगबनी की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन की ठोकर इतनी तेज थी कि ट्रेलर टुकड़े टुकड़े होकर सौ मीटर दूर तक फैल गया। दुर्घटना के बाद ट्रेन को चालक ने रोक दिया। घटना में रेल इंजन सहित रेलवे पटरी को क्षति पहुंची। इधर रेल पुलिस तथा फारबिसगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही ट्रैक्टर सहित चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर कटिहार रेल मंडल के डीआरएम भूषण पाटिल घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। डीआरएम श्री पाटिल ने घटना की विस्तृत छानबीन का निर्देश दिया।
दुर्घटना के कारण उक्त पैसेंजर ट्रेन करीब एक घंटा तक रूकी रही। जबकि कटिहार जोगबनी रेल खंड पर ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हो गया। क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को दुरूस्त किया गया। ठोकर मारने वाली ट्रेन के इंजन ट्रेलर का लोहे का टुकड़ा फंस गया था जिसे निकाला गया। बाद में रेल खंड पर ट्रेनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सका। बताया जाता है कि कुहासा छाये रहने के कारण दुर्घटना घटी।

0 comments:

Post a Comment