Wednesday, December 15, 2010

आधा दर्जन दुकानों में मिले नकली ट्रैक्टर पार्ट, प्राथमिकी दर्ज

फारबिसगंज(अररिया),जासं: टै्रक्टर पार्टस निर्माण की एक कंपनी के कोलकाता से पहुंचे अधिकारी ने मंगलवार को शहर के करीब आधा दर्जन पार्टस दुकानों में छापामारी किया। जिसमें टै्रक्टर पार्टस दुकानों से कंपनी के ब्रांड वाली नकली समान बरामद किये जाने की सूचना है। हालांकि समाचार प्रेषण तक अस्पताल रोड स्थित एक टै्रक्टर पार्टस की दुकान पर कंपनी के ब्रांड वाला नकली समान बेचने के आरोप में फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। कंपनी के अधिकारी अजय कुमार साह के द्वारा छापामारी का उक्त प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इधर फारबिसगंज थानाध्यक्ष एके गुप्ता ने कहा कि यहां भी नकली समान बरामद हुआ है। वहां के सीजर लिस्ट आवेदन पर अधिकारी द्वारा दिये जाने पर आगे की प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है। कंपनी के अधिकारी ने पुलिस बल के प्रयोग व दुकानों में उक्त छापामारी की। छापामारी की सूचना से टै्रक्टर पार्टस व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। छापामारी के भय से कई दुकानें बंद कर ली गयी। अधिकांश छापामारी अस्पताल रोड तथा सुभाष चौक के समीप स्थित पार्टस दुकानें में की गयी है।

0 comments:

Post a Comment