Wednesday, December 15, 2010

एसएसबी आईजी निरीक्षण के लिए पहुंचे बथनाहा

बथनाहा(अररिया),संसू: मंगलवार की देर शाम एसएसबी पटना प्रक्षेत्र के आईजी आदित्य कुमार औपचारिक निरीक्षणके लिए एसएसबी 24 वीं बटालियन के बथनाहा मुख्यालय पहुंचे। अपने दो दिवसीय निरीक्षण के दौरे पर आये महानिरीक्षक का मुख्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया तथा गार्ड आफ आनर दिया गया। बुधवार को 24 वीं बटालियन के निरीक्षण उपरांत वीरपुर 18 वीं बटालियन के निरीक्षण का कार्यक्रम तय है।
आईजी के बथनाहा पहुंचने पर स्थानीय सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया कि आईजी के आगमन पर हमारे सभी जवानों का नैतिक स्तर निश्चित रूप से ऊंचा उठेगा।

0 comments:

Post a Comment