बथनाहा(अररिया),संसू: बथनाहा स्थित एसएसबी के बटालियन मुख्यालय में जवानों की चयन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रथम दिन चयन प्रक्रिया में फिटनेस टेस्ट होगा। इसके बाद लंबाई, ऊंचाई जांच के साथ-साथ लंबी कूद, ऊंची कूद के जरिये अभ्यर्थियों का टेस्ट होगा। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे बिहार में सिर्फ किशनगंज व बथनाहा में बहाली प्रक्रिया हो रही है। बथनाहा में सिर्फ 20 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। बहाली प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरतने व सतर्कता रखने के लिये विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। इधर, बहाली को लेकर 20 हजार आवेदकों में से सैकड़ों के बथनाहा जैसे छोटे जगह पर पहुंचने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। अभ्यर्थियों को न तो रहने के लिए जगह मिल रही है और न ही खाने- पीने के लिए होटल उपलब्ध नहीं हो रहा है।
0 comments:
Post a Comment