Wednesday, December 15, 2010

आग लगने से दो घर जले, गर्भवती महिला झुलसी

कुसियारगांव(अररिया), संसू : सोमवार की देर शाम फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के हल्दिया गांव में हुए एक अग्निकांड में दो घर जलकर राख हो गया। वहीं एक गर्भवती महिला भी झुलस गयी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हल्दिया के अहमदपुर गांव निवासी बीबी शहजादी सोमवार की शाम डिबरी में किरासन भर रही थी। इसी क्रम में किरासन पूरे घर में फैल गया और आग लग गयी। इस आग में दो घरों में रखे बर्तन, कपड़ा, अनाज आदि समेत 25 हजार की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। साथ ही शहजादी खातून जो कि गर्भवती थी वह बुरी तरह झुलस गयी। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया हैI

0 comments:

Post a Comment