Wednesday, December 15, 2010

बैठक में हुई विकास कार्यो की समीक्षा

फारबिसगंज(अररिया),जासं: फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायती राज जनप्रतिनिधियों तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। विभिन्न योजनाओं तथा विकास कार्यो की समीक्षा को लेकर जनप्रतिनिधि अधिकारी की बैठक हंगामेदार रही। पिछले करीब आठ माह से इंदिरा आवास नहीं बनाये जाने के मामले को लेकर बैठक के दौरान मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य तथा जनप्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा किया। वहीं मनरेगा, वृद्धा पेंशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं में भारी लूट खसोट तथा धीमे कार्य को लेकर भी आक्रोश जाहिर किया। फारबिसगंज के नव पद स्थापित बीडीओ अमीनउल्लाह अंसारी द्वारा योजनाओं तथा विकास कार्यो में तेजी लाये जाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित जनप्रतिनिधि शांत हुए। प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बैंक के अधिकारियों, बिजली विभाग तथा आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों के शामिल नहीं होने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ वरीय अधिकारियों को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया। बीडीओ अमीन उल्लाह ने विकास कार्यो तथा योजनाओं में गति लाने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की, जिस पर जनप्रतिनिधियों ने सहयोग करने का भरोसा दिलाया। बैठक में मुखिया सुरेश पासवान, प्रकाश चौधरी, अवधेश ठाकुर, परमानंद यादव, पंचायत समिति सदस्य उदयानंद मंडल, सदानंद मंडल, मनोज मंडल, सुबराती मियां, रामेश्वर महतो, रवींद्र मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment