Sunday, December 12, 2010

अग्निकांड से शराब की दुकान राख, हजारों का नुकसान

सिकटी(अररिया),संसू: सिकटी प्रखंड के कासत बाजार स्थित एक लाइसेंसी शराब की दुकान में शनिवार की रात लगी आग से करीब दो से ढाई लाख रूपये की देशी व विदेशी शराब व फ्रिज जलकर राख हो गया। इस घटना को लेकर दुकानदार ने सिकटी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
दुकान के स्टाप पीरगंज निवासी अरविंद कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर दर्ज सिकटी थाना कांड संख्या 87/10 धारा 384,436,504,307 भादवि में कहा गया है कि शनिवार की रात करीब ग्यारह बजे पहाड़ा निवासी संजय कुमार मंडल दुकान पर पहुंचे तथा शराब पीकर गाली गलौज करने लगे एवं रंगदारी मांगी। नहीं देने पर देर रात दुकान को बाहर से बंद कर उसके आगे घास फुस रखकर उसमें आग लगा दी। उस समय वे दुकान के अंदर सोये हुए थे। आग की तेज लपट से जब नींद टूटी तो किसी तरह से छत का टीना हटाकर जान बचा कर भागे। वहीं दुकानदार धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस आगजनी में दो से ढाई लाख रूपये का नुकसान हुआ है। कांड के अनुसंधानक सिकटी थाना के अ.नि. राजमन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया तथा उसे न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।

0 comments:

Post a Comment