भरगामा(अररिया),जासं: सरकार की घोषणाओं के बाद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है। स्वास्थ्य केंद्र में लगातार मरीजों के आर्थिक शिकायतें मिल रही है किंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। हाल में रेबिज वैक्सीन के लिए आनाकानी किये जाने तथा अवैध उगाही का मामला प्रकाश में आया है। भरगामा थाना क्षेत्र के मंगलवार चरैया निवासी प्रमोद कुमार ने रेबिज के लिए तीन सौ रूपये मागे जाने का आरोप लगाया है। हालांकि चिकित्सा प्रभारी डा. सुखी राउत ने दवा के लिए पैसे मागे जाने के आरोप को सिरे से खारिज किया है।
कथित लूट के शिकार हुए चरैया निवासी प्रमोद कुमार का आरोप है कि गुरूवार को रेबिज वेक्सिन हेतु प्रा. स्वा. केन्द्र भरगामा पहुंचे। जहां डयूटी पर मौजूद चिकित्सक ने पूर्जा बनाकर सूई हेतु संबंधित चिकित्सा कर्मी के पास भेज दिया। जहां कर्मी ने सर्वप्रथम दवाई का अभाव बताया किंतु अनुनय विनय के बाद तीन सौ रूपये बतौर अतिरिक्त रकम की मांग की।
इस संबंध में एएनएम सुनीता कुमारी ने बताया कि वेक्सीन वैसे मरीजों को दिया जाता है जिसे काटने के बाद रेबिज से संक्रमित कुत्ते की मौत हो गई हो। किंतु खरोच लगने की स्थिति में भी मरीज स्वा. केन्द्र आकर सुई की मांग करते हैं तथा अनावश्यक बवाल मचाते हैं। उन्होंने कहा कि सुई के एवज में राशि की मांग का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है।
इधर राजद के प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर कुमार मुन्ना, स्वा. निगरानी समिति के अध्यक्ष गयानंद सिंह समेत खजूरी पंचायत के उपमुखिया शितांशु शेखर पिंटू, अरविंद यादव, सुबोध यादव आदि ने कहा कि पूर्व में भी कई बार अस्पताल में अवैध रूप से दवा के लिए पैसे मागे जाने की लिखित व मौखिक शिकायत विभागीय उच्चाधिकारियों से की गयी है। किंतु शिकायत के बावजूद चिकित्सा कर्मियों की मनमानी पर अंकुश नहीं लग पाया है। जबकि चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डा. सुखी राउत ने भी उन आरोपों को गलत बताया है।
0 comments:
Post a Comment