Wednesday, December 15, 2010

शांति पूर्वक मुहर्रम मनाने की अपील

पलासी/कुर्साकांटा: मुस्लिम धर्मावलंबियों का महत्वपूर्ण पर्व मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मंगलवार को सभी थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। पलासी में थानाध्यक्ष आरबी सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गयी। मौके पर बीडीओ अमिताभ, सीओ अरूण कु. शर्मा, जिप सदस्य शब्बीर अहमद, हारून रसीद, मो. सच्जाद, मो. इश्तियाक आलम, मो. नजामुद्दीन, राम प्र. चौधरी, प्रमोद ठाकुर, मो. युनिस, श्याम लाल साह आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से पहलाम शुक्रवार (17 दिसंबर) की बजाय 18 दिसंबर शनिवार को किये जाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। इस बाबत संबंधित पक्षों ने कहा कि चूंकि शुक्रवार जुम्मा को पहलाम किये जाने में परेशानी होगी, साथ ही जुम्मा को पहलाम मनाने की परंपरा भी नहीं रही है। इस क्रम में 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक नशा बंदी पर भी सहमति व्यक्त करते हुए विभिन्न करबला में पर्याप्त पुलिस की तैनाती किये जाने का भी प्रस्ताव लिया गया।
कुर्साकांटा निसं के अनुसार मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह ने की। बैठक में उपस्थित मो. निजामउद्दीन ने कहा कि जुलूस के दरम्यान पुलिस चौकसी आवश्यक है। सड़क किनारे दुकानदारों से भी सहयोग की अपील की गयी। बैठक में थानाध्यक्ष राधा कृष्ण रजक ने मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक मनाने हेतु अपेक्षित सहयोग करने की अपील की।
बैठक में मो. मुश्ताक अली, मनोज साह, अभय दुगड़, मो. निजामउद्दीन, लड्डू सिंह, प्रणव गुप्ता, प्रमोद मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment