Wednesday, December 15, 2010
लकड़ी व्यवसायी से मांगी रंगदारी
भरगामा(अररिया),जासं: भरगामा थाना क्षेत्र के आरा मिल तथा प्लाई मिल व्यवसायियों से कथित रंगदारी मांगने तथा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला थाना क्षेत्र पैकपार पंचायत भरगामा हाट के समीप की बतायी जा रही है। जैसा कि बताया जा रहा है कि सिंघेश्वर निवासी अशोक मेहता तथा रमेश मेहता नामक व्यक्ति मोटर सायकिल (टीएन-20-1822)से पैकपार निवासी महेश्वरी मेहता के घर पहुंचे तथा उनके साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार किया। बाद में इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी। तथा गाड़ी को भी सुपूर्द किया गया। पुलिस ने कांड संख्या 126/10 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment