Sunday, December 12, 2010

आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती मनायी

फारबिसगंज(अररिया),हमारे प्रतिनिधि: आधुनिक रसायन विज्ञान के प्रवर्तक आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की 150वीं जयंती रामलाल उच्च विद्यालय हरिपुर डाक में प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसद गुप्त की अध्यक्षता में शनिवार को समारोहपूर्वक आयोजित की गयी। आचार्य के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात विद्यालय परिवार के धीरज पांडेय, नागेन्द्र नाथ झा, तेज नारायण मंडल, गिरिजानंद झा, अजय आनंद आदि शिक्षकों ने कहा कि प्रफुल्लचंद्र पहले भारतीय थे जिन्होंने तमाम बुनियादी सुविधाओं का देश में अभाव रहने के बावजूद भी भारत में आधुनिक रसायन विज्ञान में शोध की प्रखर स्थापित किया। इन्होंने सन 1924 ई में इंडियन केमिकल सोसायटी की स्थापना करते हुए प्राचीन भारतीय रसायन शास्त्र पर कार्य किया। वहीं कार्यक्रम प्रभारी विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि सन 1861 में आधुनिक बांगलादेश के जैसोर जिले में जन्में आचार्य राय एक आदर्श शिक्षक भी थे।

0 comments:

Post a Comment