दीवार टूटने से रेणु पुस्तकालय की सुरक्षा पर खतरा
फारबिसगंज(अररिया),जासं: स्थानीय सार्वजनिक रेणु पुस्तकालय के पीछे स्थित दीवार टूट जाने के बाद पुस्तकालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था खतरे में पड़ गयी है। यह दीवार करीब चार माह पूर्व ही गिर गयी जिसके बगल से फारबिसंज जोगबनी रेलवे लाइन गुजरती है। रेलवे लाइन की तरफ असामाजिक तत्वों की आवाजाही बनी रहती है। रेणु पुस्तकालय तथा परिसर स्थित मंदिर का सामान सुरक्षित नहीं है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से टूटी दीवार को ठीक करवाने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment