रेणुग्राम(अररिया),जाप्र: फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित भाजपा विधायक पद्मपराग राय वेणु ने मंगलवार को अपने निवास स्थान औराही में प्रखंड के पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई। जिसमें पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच विकास कार्यो के लिए समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
इस मौके पर एजीएम उपेन्द्र पासवान, स्वास्थ्य विभाग से डा. विजय कुमार, प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास, उपप्रमुख प्रदीप मेहता, बीससूत्री अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकत्र्ता विनोद कु., अजय मंडल, रघुवीर विश्वास, संतोष वि., रूपा चौधरी, संजू तिवारी, रंजीत राय सहित अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थे। इस मौके पर विधायक ने स्वास्थ्य, सुरक्षा, बिजली की समस्या के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।
0 comments:
Post a Comment