अररिया, निसं:अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात बैरियर शुल्क की मांग को लेकर दो गुटों में झड़प की घटना घटी। झड़प के दौरान कई लोगों को धक्का मुक्की का भी सामना करना पड़ा। झड़प की सूचना मिलते ही कुछ कर्मी बीच बचाव का प्रयास भी किया। बाद में एक पक्ष के हट जाने के बाद मामला शांत हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रदेई के मो. मासूम सीमांचल गाड़ी के समय वह अपनी गाड़ी से स्टेशन पहुंचा। स्टेशन पर बैरियर कर्मी घनश्याम मंडल ने शुल्क की मांग की। शुल्क की मांग पर दोनों के बीच तू-तू-में-में होने लगी। इसी बीच स्थानीय लोगों ने शुल्क नहीं देने का विरोध कर दिया। विरोध प्रबल होता देख लोजपा समर्थक वहां आ पहुंचे और बैरियर कर्मी को खोजने लगा। लोजपा सर्मथकों के आक्रामक रूप देख बैरियर वहां से गया।
0 comments:
Post a Comment