Monday, December 13, 2010

वारंटी हेडमास्टर की अब तक गिरफ्तारी नहीं

अररिया, संवाद सहयोगी: जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मलहरिया के नवनिर्मित भवन निर्माण में लूट के आरोपी हेडमास्टर नौशाद आलम अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। उनके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत है, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं रही है।
मलहरिया के मो. शफी अख्तर, दयानंद ऋषिदेव, जमालउद्दीन, मोअज्जम आलम, इब्राहिम नौशाद, मुजफ्फर हुसैन व मसूद ने आरोप लगाया कि तत्कालीन प्रधानाध्यापक मो. सज्जाद आलम ने आठ लाख की लागत से 2007 में चार कमरे का भवन बनवाया था। भवन का दीवार धंस गया है। छतें फट गयी है। नवनिर्मित जर्जर भवन कभी भी गिर सकता है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे डर से इस भवन में नहीं बैठते है।
उन्होंने बताया कि हेडमास्टर केखिलाफ मुकदमा दर्ज भी हुआ तथा गिरफ्तारी के आदेश भी दिये गये। बावजूद इसके वे खुलेआम घूम रहे है।

0 comments:

Post a Comment