Sunday, December 12, 2010
बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य में सुधार लाना प्राथमिकता: जाकिर
अररिया, संवाद सहयोगी: अररिया से नव निर्वाचित विधायक सह विधानसभा में लोजपा विधायक दल के नेता जाकिर हुसैन खां ने कहा कि बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाना उनकी प्राथमिकता होगी। विधायक बनने के बाद अररिया पहुंचे नव निर्वाचित विधायक श्री हुसैन ने रविवार को डाक बंगला अररिया में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अपनी जीत के लिए अररिया के जनता को बधाई दी तथा कहा कि मैं इलाके की तस्वीर बदलूंगा। क्षेत्र की बदहाली, गरीबी व बेरोजगारी दूर करने का भरसक प्रयास करूंगा। श्री हुसैन ने कहा कि सीमांचल का यह इलाका विकास के मामले में उपेक्षित रहा है। इसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करूंगा। जिले में आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री सड़क आदि योजनाओं में लूट करने वालों पर सिकंजा कसा जायेगा। साथ ही बीपीएल परिवार के चावल, गेहूं, किरासन तेल की कालाबाजारी करने वाले बिचौलियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। एक प्रश्न के जवाब में श्री खां ने कहा कि बंद पड़े अल्पसंख्यक छात्रावास को जल्द खुलवाने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही प्रस्तावित गर्ल्स अल्पसंख्यक छात्रावास बनवाने की दिशा में भी सार्थक प्रयास करूंगा। जिले में अल्पसंख्यक विकास की योजनाएं विशेष कर एमएसडीपी नियुक्ति में की गयी मनमानी और लूट में शामिल भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ जांच करायी जायेगी। विधायक फंड के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने विकास योजनाएं प्रभावित होने की बात को स्वीकारा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment