Wednesday, December 15, 2010
फिल्म कलंक की शूटिंग पूरी: निर्देशक
बसैटी(अररिया),संसू: दो माह पूर्व बसैटी गांव में हुए फिल्म कलंक की शूटिंग होने के बाद क्षेत्र के कलाकारों को देखने के लिए सिनेमा हॉल में दर्शकों का इंतजार अब खत्म होने वाली है। फिल्म कलंक 17 दिसंबर को रिलीज होगी। विवेक फिल्मस एण्ड म्युजिक मार्केटिंग कंपनी दिल्ली के तत्वावधान में बने इस फिल्म के निर्देशक अरविंद कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म कलंक का सुटिंग पूरी कर ली गयी है। और 17 दिसंबर को रिलीज होगी। रिलीज होते ही रानीगंज स्थित कृष्णा हॉल में लगाया जायेगा। इस फिल्म में बसैटी गांव के कालु आनंद खलनायक की भूमिका में हैं। रानीगंज के मिथलेश आदित्य बसैटी में अफसर अली भी अन्य भूमिका में शामिल हैं। इस फिल्म का हीरो हरियाणा के एम.एस ठाकुर, लक्ष्मण देव, सूची वर्मा, दीक्षा कुवर, रूबी शर्मा, चंदा आदि हिरोईन शामिल हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment