Wednesday, December 15, 2010

दंडप्रणाम यात्रा संपन्न कर बाबा लौटे काली मंदिर

अररिया, संसू: ऐतिहासिक मां खड़्गेश्वरी काली मंदिर के साधक नानू बाबा कटिहार से महादंड प्रणाम यात्रा कर मंगलवार को मंदिर पहुंचे। जहां उपस्थित भक्तों ने माला पहनाकर बाबा का स्वागत किया। नानू बाबा रविवार को कटिहार से अररिया पहुंचे तथा बस स्टैंड स्थित महावीर मंदिर में दो दिवसीय विश्राम कर मंगलवार को चांदनी चौक से दंड प्रणाम यात्रा कर मंदिर तक पहुंचे। इस दौरान बाबा के साथ सजा धजा रथ, भक्तों की टोली तथा भजन गाने वाले गायकों की भीड़ थी। चांदनी चौक पर बाबा के पहुंचते ही सैकड़ों महिला-पुरूषों की भीड़ स्वागत के लिए उमड़ पड़ी। बाबा 28 नवंबर को कटिहार के लिए रवाना हुए थे। वहां 11 दिसंबर तक बाबा का दंड प्रणाम यात्रा का कार्यक्रम हुआ। बाबा के स्वागत में ललित मोहन ठाकुर, उमेश झा आदि थे। जबकि उनके साथ गंगा प्र. यादव, अखिलेश कुमार दास, रतन जायसवाल, शिवन पासवान, अवध नारायण बम, शशिकांत दूबे, रौशन, दीपक दूबे, शोभाकांत झा, दिलीप पासवान, रमेश गोस्वामी, विकास, गुड्डू, हीरा ठाकुर आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment