Wednesday, December 15, 2010

रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए कई निर्णय

अररिया, जागरण प्रतिनिधि: सदर अस्पताल में लगभग आठ महीनों के अंतराल के बाद रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. धनुषधारी प्रसाद ने की।
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने सदर अस्पताल के सुचारू संचालन को ले होने वाली विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक विचार किया और उनके निदान संबंधी निर्णय लिये।
अध्यक्ष ने सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों व कर्मियों की सुरक्षा संबंधी मुद्दा उठाया, जिस पर सदस्यों ने उन्हें जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या का निदान करने को अधिकृत किया।
बैठक में आउटसोर्सिग संस्था के कार्यो की समीक्षा की गयी तथा निर्णय लिया गया कि सफाई कार्य को अंजाम देने के लिये समुचित प्रक्रिया अपनाते हुए जल्द से जल्द आउटसोर्सिग एजेंसी की नियुक्ति की जाय। इसके अलावा अस्पताल संचालन में होने वाली कतिपय अन्य ंबिंदुओं पर भी विचार कर निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर प्रभारी उपाधीक्षक डा. ओम प्रकाश, वरीय चिकित्सक डा. एसआर झा, डीपीएम रेहान अशरफ, डा. मो. मोईज, डा. जाकिर, गुलशन आरा, सुलोचना देवी, संजय अकेला व अन्य लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment