रेणुग्राम(अररिया),जाप्र: सिमराहा स्थित वन विभाग की जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने का काम वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार से शुरू कर दिया है। जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर घर बनाकर रह रहे लोगों को मंगलवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी जेके सिंह के नेतृत्व में सिमराहा पुलिस के सहयोग से मुक्त कराया। जमीन पर अवैध रूप से मो. मंजूर एवं मो. मुन्ना के बने घर को अधिकारियों ने उखाड़ फेंका। मौके पर अररिया के वनपाल हेमचंद्र मिश्रा, वनपाल दिलीप सिंह, एसआई टीपो सिंह सहित पुलिस बल एवं वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment