Monday, December 13, 2010
हाई स्कूल की शिक्षा से वंचित हो रही छात्राएं
रेणुग्राम(अररिया),जाप्र: फारबिसंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में एक भी कन्या उच्च विद्यालय नहीं रहने से छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। इससे छात्राओं के साथ साथ अभिभावकों में भी असंतोष व्याप्त है। इस समस्या की तरफ न ही विभागीय पदाधिकारी और न ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान है। फारबिसगंज प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र अम्हारा, मझुआ, तिरसकुंड, खैरखां, खबासपुर, ठीलामोहन, मानिकपुर, गुरम्ही, हलहलिया, समौल, घोड़ाघाट, मधुबनी समेत दर्जनों गांवों के लिए एक मात्र रमई हाईस्कूल है। जहां लगभग 10 किमी दूरी तय कर छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ता है। छात्र तो किसी तरह शिक्षा प्राप्त कर लेते हैं। लेकिन छात्राओं के लिए इतनी दूरी तय कर पढ़ने के लिए जाना काफी कठिन होता है। जिससे छात्राओं को बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनो गांव की छात्राएं उच्च शिक्ष पाने से वंचित हो रही हैं। इससे अभिभावक भी परेशान हैं। क्षेत्रवासियों ने जिला पदाधिकारी सहित विभागीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियोंने इस ओर ध्यान देकर ग्रामीण क्षेत्रों में कन्या उच्च विद्यालय स्थापित कराये जाने की मांग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment