Monday, December 13, 2010

दुकान में आग, पचास हजार की संपत्ति खाक

बथनाहा (अररिया): संसू बथनाहा हाट चौक पर रविवार की रात आग लगने से दो पान दुकान एवं एक चाय की दुकान जलकर खाक हो गयी। इस घटना में पीड़ितों के पचास हजार की संपत्ति नष्ट होने को अनुमान लगाया जा रहा है। पीड़ितों में जितेन्द्र कुमार, मो जमाल एवं एक अन्य शामिल है। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि देर रात चाय दुकान के चुल्हे से आग उठी ,और धीरे धीरे तीनों दुकान को अपने चपेट में ले लिया। बाद में आस पास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

0 comments:

Post a Comment