निसं,अररिया: इंदिरा आवास घोटाला के आरोपी पोखरिया पंचायत के मुखियापति मो अफरोज आलम निवासी सलायगढ़ को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक पुछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस कांड के नौ वारंटियों में अभी भी सात पुलिस पकड़ से बाहर है।
ज्ञात हो कि आवास घोटाले में प्रखंड की पंचायतवार हुई जांच के बाद चालीस आरोपियों के विरूद्ध जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नगर थाना कांड संख्या 76/10 दर्ज करायी गयी थी। जिनमें 32 आरोपियों ने न्यायालय से अग्रिम जमानत ले ली थी। पुलिस के अनुसार जल्द ही शेष वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment