Wednesday, December 15, 2010
सिकटी में विधायक का हुआ भव्य स्वागत
सिकटी(अररिया), संसू: सिकटी विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक आनंदी प्रसाद यादव के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन प्रखंड भाजपा कार्यालय किसान घर बरदाहा में मंगलवार को किया गया। सिकटी सीमा से बरदाहा बाजार तक सड़कों पर कई जगह तोरण द्वार लगाये गये एवं बैंड बाजों के साथ बीड़ी चौक, बेंगा चौक, रानी पुल चौक पर उपस्थित भारी भीड़ में विधायक का अभिनंदन करते हुए माल्यार्पण किया। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को ऐतिहासिक बताते हुए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया तथा नयी सरकार के कार्य कलाप की रूपरेखा, विकास की योजनाएं, भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जनहित की समस्याओं के समाधान के लिए जनता से सहयोग करने की अपील की। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता एवं मंच संचालन प्रखंड भाजपा अध्यक्ष राम कुमार झा मुन्ना ने किया। जबकि समारोह को दयानंद मंडल, मुन्ना ठाकुर, सुजीत राय, रामसेवक सरदार, मदन सदा, हरिलाल सिंह, रंधीर कुमार झा, जगत नारायण विश्वास, बेदानंद राय, प्रो. विश्वनाथ मिश्र, अशोक साह, विनोद साह, प्रदीप यादव, कुर्साकाटा जदयू अध्यक्ष समशुल हक, भाजपा अध्यक्ष चिंतलाल मंडल सहित अन्य ने संबोधित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सतीश पंजियार, विजय विश्वास एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही। मौके पर हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment