फारबिसगंज(अररिया),हप्र.: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के निमित्त सभी विघ्नबाधा दूर करने के उद्देश्य से रविवार को स्थानीय द्विजदेनी मैदान में हनुमान शक्ति जागरण समिति के तत्वावधान में भव्य हनुमान शक्ति ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें अयोध्या निवासी महंत नित्य गोपाल दास जी महाराज के शिष्य छोटी छावनी के आचार्य बाबा बिन्देश्वरी दास के नेतृत्व में एवं हवन कुंड में मुख्य पार्षद वीणा देवी, जटा शंकर झा व अनन्त जी के संयुक्त संकल्प के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।
वीर हनुमान का यह आह्वान मंदिर बनाओ भव्य महान के जयघोष के साथ संत उच्चाधिकार समिति के आह्वान पर आयोजित इस महायज्ञ में उपस्थित सैकड़ों धर्मप्राण नारी-पुरुष को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता संत बिन्देश्वरी दास, संत हरिहर दास, आचार्य धर्मेन्द्र जी, अनंत जी आदि ने बताया कि संत के नेतृत्व में चलने वाला श्रीराम जन्मभूमि निर्माण का यह आंदोलन करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का विषय है। फलस्वरूप केन्द्र सरकार को संसद में कानून बनाकर मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहिए। संतों ने खुले शब्दों में घोषणा की कि अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा में किसी भी मस्जिद का निर्माण नहीं होने देंगे।
अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार द्वारा संचालित मंच से जिला संघ चालक प्रफुल्ल कुमार दास, विहिप के प्रांतीय मंत्री विद्यासागर केसरी, विभाग संघ चालक पूर्णिया डा. एनएल दास, धर्म प्रसार प्रमुख अररिया मोहन दास जी, भाजपा नगर अध्यक्ष रघुनंदन साह, नरेन्द्र पाण्डेय, सामाजिक समरसता बिहार मधेपुरा के केन्द्र प्रमुख अनंत जी आदि ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष श्री साह ने किया।
इस अवसर पर संतोष, शंकर चोखानी, प्रियव्रत मेहता, रंजीत सिंह, मोहन पासवान, रवि शंकर, सुबोध ठाकुर, अशोक सिंह, सत्यनारायण पासवान, राम नारायण बहरदार, सुनील मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, सुमन, महेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment