Monday, December 13, 2010

हत्यारा पति अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

फारबिसगंज(अररिया),जासं: सिमराहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिमराहा कालोनी में बीते 28 नवंबर को पत्‍‌नी की पीट-पीटकर हत्या करने वाला पति अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। करीब एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी हत्यारे पति को पुलिस पकड़ नहीं सकी है।
विदित हो कि सिमराहा गांव में शंकर मंडल नामक व्यक्ति ने सहयोगियों के साथ अपनी पत्‍‌नी अनीता देवी की पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या मामले में सहयोगी रहे जगदीश ऋषिदेव सहित अन्य को तो पुलिस ने घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन हत्यारा पति फरार बताया जा रहा है। मृतका के पांच बच्चे भी हैं। बताया जाता है कि शंकर मंडल अपनी पत्‍‌नी को आये दिन प्रताड़ित करता रहता था। आखिर बहशी पति ने नशे की हालत में साथियों के सहयोग से पत्‍‌नी की हत्या कर दी और उसके शव को बोरा में बांध कर नहर किनारे फेंक दिया था। इधर फारबिसगंज एसडीपीओ एसके झा ने कहा कि अनुसंधान जारी है तथा हत्यारा पति भी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।

0 comments:

Post a Comment