Monday, December 13, 2010

अभाविप के रानीगंज व अररिया इकाई का पुनर्गठन

अररिया, संसू: रविवार को ग‌र्ल्स हाई स्कूल में संपन्न हुए अभाविप विद्यार्थी परिषद के दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग के बाद सर्व सम्मति से अररिया व रानीगंज के नगर तथा कालेज इकाई का पुनर्गठन किया गया। पुनर्गठन की घोषणा जिला प्रमुख प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह व जिला संयोजक आशीष देवराज ने की।
पुनर्गठन के अनुसार प्रो. अनिल मिश्रा को दोबारा नगर अध्यक्ष तथा कुणाल प्रियदर्शी को दोबारा नगर मंत्री बनाया गया। प्रो. अभिनव सिंह, प्रो. विरेन्द्र मिश्र, प्रो. इन्देश्वर मिश्र अररिया तथा नगर उपाध्यक्ष, नगर सहमंत्री के रूप में अभिनव कु. झा, शिवचंद्र झा, मयंक शेखर, संजय पासवान, कार्यालय प्रमुख के रूप में प्रवीण कुमार, पवन कुमार मीडिया प्रभारी, मुकेश कुमार कोष प्रमुख, कालेज मंत्री जितेन्द्र, सह मंत्री अमित सिंह, पप्पू कु. कालेज अध्यक्ष चंदन कु. झा, उपाध्यक्ष धीरज कु. झा को बनाया गया है। वहीं नगर कार्य समिति में कृष्णा हेम्ब्रम, डोढ़ा मरांडी, लालजी मरांडी, सोनल कु. सरफराज, शेखर कु., आशीष. सोनू, गोलू, गौरव, तेजनारायण को रखा गया है। इन सबके मनोनयन पर प्रो. एमपी सिंह, प्रवीण कुमार, सुबोध मोहन ठाकुर, पवन पावक, रवि शंकर यादव, आशीष देव राज, सुकांत आदर्श, विवेकानंद सिंह आदि ने बधाई दी है।

0 comments:

Post a Comment