पलासी(अररिया),निसं: नव निर्वाचित विधायक आनंदी यादव के शपथ ग्रहण के पश्चात पहली बार सोमवार को सिकटी विधानसभा क्षेत्र के पलासी प्रखंड पहुंचने पर एनडीए कार्यकत्र्ताओं ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया तथा फूल मालाओं से लाद दिया।
प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय पलासी में सोमवार को जागेश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक आनंदी प्र. यादव ने सभी मतदाताओं व एनडीए कार्यकत्र्ताओं का जीत के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे निभाने की हर संभव कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क आदि मुहैय्या कराना तथा सिकटी विधान सभा का सर्वागीण विकास करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने आने वाले पांच वर्षो में दिये जाने वाले कार्यो का खांका तैयार कर लिया है। वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पर श्री यादव ने कहा कि इसे मिटाने हेतु वे अपना लहू भी बहाने से नहीं हिचकेंगे। उन्होंने कहा कि वह अभिनंदन समारोह मेरा नहीं बल्कि यह कार्यकत्र्ता सम्मान समारोह है। अभिनंदन के अधिकारी तो नीतीश-मोदी हैं। इस क्रम में विधायक ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. मुस्लिम के विद्यालय के प्रति योगदान की सराहना करते हुए अपनी ओर से विकास के लिए सदैव तत्पर रहने की भी बात कही। इस क्रम में उन्होंने विद्यालय के छात्रों द्वारा आतंकवाद मुद्दे पर दिये प्रवचन का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि राजनेता अपनी जिम्मेदारी समझते तो आज यह स्थिति नहीं रहती है। मौके पर वेदानंद राय, श्याम लाल साह, राम प्र. चौधरी, मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश मौआर, प्रमोद ठाकुर, शोभा विश्वास, दयानंद चौधरी, जागेश्वर यादव, शमशुल हक, लुकमान बलरारम यादव, अशोक झा आदि मौजूद थे। वक्ताओं ने पलासी से भाया मालद्वार धर्मगंज पथ निर्माण की पहली प्राथमिकता देने की अपील विधायक से की। मंच संचालन प्रदीप यादव ने की।
0 comments:
Post a Comment