Wednesday, December 15, 2010

आतंकवाद पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

पलासी(अररिया),निसं: प्रखंड मुख्यालय स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय पलासी में सोमवार को विद्यालय के छात्र/छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मौके पर विधायक के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. मुस्लिम, शिक्षक रागीव कलीम, रागीव अनवर, मायानंद यादव, रीतेश कुमार यादव सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं के बीच भाषण व संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण का शीर्षक आतंकवाद था। तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान का पुरस्कार कंचन कुमारी, द्वितीय राजू कुमार भगत, तृतीय अंबिका कुमारी, संगीत में क्रमश: ललित कुमार, सुमन, जीतेन्द्र कुमार, संदीप कुमार विश्वास को पुरस्कृत किया गया। इस क्रम में बोर्ड परीक्षा 2010 में उच्च विद्यालय में प्रथम स्थान पाले वाले छात्र मुकेश यादव, द्वितीय स्थान के लिए मो. जावेद व प्रशांत कुमार विश्वास एवं तृतीय का अमरदीप विश्वास सहित खेलकूद के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस क्रम में विधायक श्री यादव ने छात्रों से दहेज रूपी अभिशाप के विरूद्ध आवाज उठाने की भ्ी अपील की।

0 comments:

Post a Comment