Sunday, December 12, 2010
प्रमंडलीय सम्मेलन को लेकर तैयारी पूरी
फारबिसगंज(अररिया),हमारे प्रतिनिधि: रविवार को फारबिसगंज में पहली बार आयोजित होने वाली बिहार राज्य चिकित्सा संघ की प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। स्थानीय अनिरूद्ध सेवा सदन के प्रशाल में दिन के दो बजे से आयोजित होने वाले सरकारी चिकित्सकों के इस सम्मेलन में भाषा के राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं प्रमंडल के सरकारी चिकित्सक उपस्थित होंगे। यह जानकारी देते हुए बिहार राज्य चिकित्सा संघ यानी भाषा के जिला सचिव सह रेफरल प्रभारी डा. जयनारायण प्रसाद एवं प्रवक्ता डा. अजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि सूबे में नयी सरकार के गठन के बाद चिकित्सकों की पहली वृहत स्तरीय सम्मेलन में उनकी मांगों को नयी उम्मीद के साथ रखा जायेगा। बताया कि उनकी मांगों में छठा वेतनमान लागू करने, मेडिकल प्रोफेसनल प्रोटक्शन एक्ट लागू करने, प्रशासनिक पदाधिकारियों के हस्तक्षेप बंद करने, नर्सिग होम एक्ट पर पुनर्विचार करने, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया एक्ट को भंग किये जाने के विरोध करने, संविदा पर नियोजित चिकित्सकों को नियमित करने आदि शामिल है। चिकित्सक द्वय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर रेफरल अस्पताल फारबिसगंज की ओर से एक स्मारिका भी प्रकाशित किया जायेगा। खासकर इस रेफरल अस्पताल का यह 25 वां साल है। ऐसे में फारबिसगंज में पहली बार डाक्टरों की इतना बड़ा सम्मेलन का होना गौरव की बात है। क्योंकि प्रखंड स्तर पर पहली बार भाषा की प्रमंडल सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। मौके पर डा. एचके सिंह, डा. विजय कुमार, डा. आशुतोष कुमार, डा. रेशमा, डा. आनंद, डा. अतहर, डा. श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment