Sunday, December 12, 2010

जोगबनी: सुरक्षा के मद्देनजर मिलेगी अधिक बिजली

जोगबनी(अररिया),निज प्रतिनिधि: बिजली समस्या को लेकर आंदोलित जोगबनी वासियों ने अपना आंदोलन बिजली मंत्री विजेन्द्र यादव के आश्वासन पर वापस ले लिया। बिजली समस्या को लेकर जोगबनी वासी विगत दो दिनों से आंदोलन कर रहे थे। बिजली की समस्या के निदान के लिए संघर्ष समिति के बैनर तले बाजार बंद एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा को जाम कर परिचालन ठप कर दिया गया था। साथ ही संघर्ष समिति का शिष्टमंडल रामावतार शर्मा के नेतृत्व में पटना भेजा गया था जो ऊर्जा मंत्री एवं अध्यक्ष बिजली बोर्ड से मिलकर जोगबनी में बिजली समस्या को दर्शाते हुए नेपाल द्वारा आपूर्ति बिजली को बहाल करने का आग्रह किया गया। लेकिन ऊर्जा मंत्री एवं अध्यक्ष बिजली बोर्ड ने भारत सरकार के आदेश के आलोक में नेपाल की बिजली काटने की बात कही तथा आश्वस्त किया किया कि भारतीय क्षेत्रों से जोगबनी को दी जाने वाली बिजली जोगबनी सीमा सुरक्षा की दृष्टि से अधिक से अधिक मुहैया करायी जायेगी तथा इसके लिए अलग से फीडर की व्यवस्था की जायेगी। मंत्री जी के इस आश्वासन के बाद पटना गये शिष्टमंडल ने दूरभाष से सारी जानकारी संघर्ष समिति सदस्यों को दिया जिसके बाद बिजली को ले जारी अनिश्चिकालीन आंदोलन वापस ले लिया गया। आंदोलन को सफल बनाने संघर्ष समिति ने नगर वासियों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से अनवर राज, संजय, रमेश चौधरी, फिरोज अंसारी, मनोज शर्मा, संजीव दास, मंटू भगत, खुशबू दूबे, राजेश दूबे, शंकर भगत एवं जावेद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment