Sunday, December 12, 2010

बाल कोष दिवस पर बच्चों ने निकाली रैली

फारबिसगंज(अररिया),जासं: शहर के छुआपटटी स्थित सेंट पाल पब्लिक स्कूल में शनिवार को विश्व बाल कोष दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने शहर में प्रभातफेरी निकाली। साथ ही गरीब बच्चों के बीच मुफ्त पोशाक वितरण किया गया। विश्व बाल कोष दिवस पर समाज के गरीब वंचित बच्चों के लिए कल्याणार्थ तथा विकास कार्य करने का संकेत विद्यालय तथा स्कूली बच्चों ने दिया।
सेंट पाल पब्लिक स्कूल से बच्चों की प्रभातफेरी निकाली गयी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ अपने निर्धारित स्थल पर जाकर संपन्न हुआ। इसके बाद एक समारोह आयोजित की गयी जिसमें कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने विद्यालय द्वारा किये गये इस कार्यक्रम की सराहना की। कहा कि इससे गरीब एवं वंचित बच्चों के लिए विकास के अवसर खुलेंगे। स्कूल के डायरेक्टर जगरनाथ झा ने कहा कि आगे के वर्ष में वृहद कार्यक्रम किया जायेगा और गरीब बच्चों के कल्याणार्थ तथा विकास के लिए सतत कार्य किये जायेंगे। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद मोती खान, प्रदीप लोहिया के हाथों अन्य स्कूल के गरीब छात्र छात्राओं के बीच नि:शुल्क पोशाक बांटा गया। कार्यक्रमों मे विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, आदित्य कुमार सहित कई शिक्षक व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment