जोगबनी(अररिया),निप्र: जोगबनी में बड़े पैमाने पर जारी खाद्यान्न तस्करी के विरोध में लोगों ने शनिवार को भारत-नेपाल सीमा पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता सुनील कुमार वर्मा ने किया।
इस मौके पर अधिवक्ता श्री वर्मा ने कहा कि कस्टम एवं एसएसबी की जानकारी के बावजूद बड़े पैमाने पर खाद्यान्न की तस्करी भाया नेपाल, बंगलादेश एवं चीन में हो रही है। जिससे राजस्व की भारी क्षति हो रही है। साथ ही गरीबों का हक भी मारा जा रहा है। श्री वर्मा ने कहा कि यह दुख की बात है। जनता की गढ़ी कमाई से सरकार को कर दिया जाता है। और सीमा पर कस्टम व एसएसबी सहित कई एजेंसियां तस्करी रोकने की दिशा में कार्य कर रही है। और इन पर सरकार का प्रतिमाह लाखों रूपये बतौर वेतन पर व्यय किये जाते है फिर भी ये अपने कर्तव्यों के प्रति गैर जवाबदेह से तस्करों को संरक्षण प्रदान कर राष्ट्र के साथ विश्वासघात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज का धरना सांकेतिक है। इसके माध्यम से इन लोगों को जगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद भी अगर ये लोग अपने कर्तव्यों के प्रति गैर जवाबदेह रहते हैं तो उनके विरूद्ध उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस आशय की लिखित जानकारी मुख्यमंत्री बिहार एवं भारत सरकार के गृहमंत्री को दी जा रही है। इस मौके पर धरना में पप्पू पटेल, तारा पास., कोशर अली, मो. साहेब अंसारी, मो. अब्दुल मजीद, परवेज आलम, मो. अकबर, पवन कुमार एवं मुमताज अहमद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment