Sunday, December 12, 2010

मातृ व शिशु मृत्यु दर कम करने के बताये गये नुस्खे

सिकटी(अररिया),निसं: दुलार रणनीति के तहत प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय वेंगा में दो दिवसीय एलआरजी का प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में मातृ व शिशु मृत्यु दर कम करने के नुस्खे बताये गये। इस प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 90, 91 एवं 92 पोषक क्षेत्र से जुड़ी सेविका, सहायिका एवं चयनित रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान दुलार रणनीति से जुड़े डीएमएमटीटी सदस्य शंकर कुमार व बलभद्र मिश्र ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण के माध्यम से किशोरी बालिका, गर्भवती महिला, धातृ माता व जन्म से लेकर छह वर्ष तक के बच्चों के लिए पोषण संबंधी जानकारी दी गई। मातृ मुत्य ुदर तथा शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विभिन्न उपाय भी बताये गये। गर्भ माता एवं धातृ माता के खान-पान का विशेष उपाय भी बताया गया। किशोरियों के लाभ-लाभांत के लिए प्रशिक्षण दिया गया। आयोडीन नमक के सेवन संबंधी सलाह भी प्रशिक्षण के दौरान दिया गया। आयोडीन नमक नहीं खाने से होने वाली बीमारी जैसे गर्भपात का खतरा, बच्चा मरा हुआ पैदा होना, बच्चे के शारीरिक विकास में बाधा यथा गूंगापन, बहरापन, घेंघा, ठीक से खड़े न हो पाना तथा बच्चे के मानसिक विकास प्रभावित होने आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में तीनों केन्द्र के सेविका, सहायिका एवं एलआरपी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment